ट्रैकमैन कर्मचारियों की मांगों को लेकर नॉर्थ वेस्ट रेलवे एम्पलाइज यूनियन का प्रदर्शन
भिवानी, 8 जुलाई (हप्र) : रेलवे के ट्रैकमैन कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित विभिन्न मांगों को लेकर नॉर्थ वेस्ट रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन भिवानी के उत्तर पश्चिम रेलवे के सहायक मंडल अभियंता के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
यूनियन के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर भिवानी रेलवे के सहायक मंडल अभियंता दिनेश पुरोहित को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें इन मांगों पर तत्काल कार्रवाई की अपील की गई।
रेलवे एम्पलाइज यूनियन हिसार के अध्यक्ष बोले-
इस मौके पर नार्थ वेस्ट रेलवे एंपलाईज यूनियन के हिसार शाखा के अध्यक्ष कृष्ण कौशिक ने कहा कि ट्रैकमैन कोटि के कर्मचारियों के लिए उनकी सुविधाओं को लेकर प्रशासन निरंतर अनदेखी कर रहा है, जिसके चलते कर्मचारियों को अपने ही हकों व वंचित व शोषण का शिकार होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी निर्धारित कार्य के घंटों से अतिरिक्त कार्य, कार्यस्थल पर सुविधा का अभाव, साइकिल एलाउंस एरियर, आवासों का अभाव या फिर जिन आवासों को असुरक्षित आवास घोषित कर तोड़ा गया हो उनके स्थान में नए आवास नहीं बनाए जाना, पेट्रोलिंग के समय एक अन्य पेट्रोलमैन साथी के साथ नहीं रहने, अनावश्यक टूल पेट्रोलिंग के समय दिया जाना, टूल रूम में व्यवस्थाओं का अभाव सहित अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं।
रेलवे एम्पलाइज यूनियन के अधिकारों को सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा ट्रैकमैन देश की जीवनरेखा हैं और उनके अधिकारों और कल्याण को सुनिश्चित करना रेलवे प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन लेकिन प्रशासन कर्मचारियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है, जिसके चलते ट्रैकमैन कर्मचारियों में रोष है।
उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन कर प्रशासन को चेताने का काम किया है कि यदि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो उनका गुस्सा उग्र रूप ले सकता है, जिसकी जिम्मेदारी केवल प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शशिप्रकाश लोहान, अनिल पहलवान, राजेश, कुलदीप खन्ना, मनोज, उदय लाल, दिनेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।