मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जाट हाई स्कूल सोसायटी कॉलेजियम के लिए नामांकन आज और कल

कैथल, 20 जनवरी (हप्र) अतिरिक्त उपायुक्त एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी के 75 कॉलेजियम के चुनाव को लेकर 21 व 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर...
Advertisement

कैथल, 20 जनवरी (हप्र)

अतिरिक्त उपायुक्त एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी के 75 कॉलेजियम के चुनाव को लेकर 21 व 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे।

Advertisement

इसको लेकर सोमवार को संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि नामांकन भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सोसाइटी द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र के अतिरिक्त दो फोटो युक्त सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। नामांकन की फीस 11000 रुपये होगी] जोकि नॉन रिफंडेबल होगी। नामांकन की फीस केवल डिमांड ड्राफ्ट या चेक द्वारा ही स्वीकार की जाएगी।

करवा ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 23 जनवरी को की जाएगी और 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 25 जनवरी को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। इसके बाद दो फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जाट कॉलेज कैथल में मतदान होगा। इसमें कुल 16094 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे। उसी दिन शाम को परिणाम घोषित किया जाएगा।

Advertisement
Show comments