कैथल में मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ
समारोह के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रॉव सुरेंद्र सिंह, नगर परिषद की वाइस चेयरपर्सन सीमा देवी, एडवोकेट कृष्ण सैनी, पूर्व चेयरमैन यशपाल प्रजापति, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल सैनी, समाजसेवी आयुष गर्ग, उद्योगपति अशोक मित्तल, युवा नेता सुमित गर्ग नौच सहित अन्य पार्षद और गणमान्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहे।
मंच का संचालन पार्षद विरेंद्र बतरा ने किया। समारोह में सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद स्वरूप सिंह और बलदेव लोट को शपथ दिलाई गई। वहीं तीसरी मनोनीत पार्षद उर्मिला शर्मा पारिवारिक कारणों से समारोह में शामिल नहीं हो सकीं। उनकी ओर से उनके पति सुरेश शर्मा कार्यक्रम में पहुंचे, जिनका ईओ दीपक कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने शपथ ग्रहण समारोह में मनोनीत पार्षदों का स्वागत करते हुए कहा कि शहर के विकास कार्यों में अब और तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिस प्रकार निर्वाचित 31 पार्षदों द्वारा उठाई जाने वाली समस्याओं पर ध्यान देते हैं, उसी तरह मनोनीत पार्षदों की बातों को भी गंभीरता से लें।