Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसी को भी गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए : हरविंद्र

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी वाले ब्यान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जिम्मेवारी की बात करनी चाहिए और जो भी सवैंधानिक संस्थाएं हैं, उनके प्रति पूरे देश के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
घरौंडा में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाता को बैज लगाते हरविंद्र कल्याण। -निस
Advertisement

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी वाले ब्यान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जिम्मेवारी की बात करनी चाहिए और जो भी सवैंधानिक संस्थाएं हैं, उनके प्रति पूरे देश के लोगों का एक विश्वास है और उन्हीं के माध्यम से देश आगे बढ़ रहा है। मुझे लगता है कि किसी भी व्यक्ति को गैर जिम्मेवारी का बयान नहीं देना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण रविवार को घरौंडा की मंडी मनीराम में रोटरी क्लब व जिया फाउंडेशन के सहयोग व सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे। यहां उन्होंने रक्तदाताओं से मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है और उसके तहत 15 दिनों तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जा रही है। उसी के तहत ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है। पत्रकारों ने जब उनसे धान की सरकारी खरीद को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से शुरू होने वाली धान की सरकारी खरीद हर वर्ष की भांति इस बार भी सुचारू तरीके से होगी। उन्होंने बताया कि धान का सीजन थोड़ा लंबा जरूर चलता है, लेकिन इस बार खरीद भी जल्दी शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग पूरी तैयारी के साथ काम कर रहे हैं और समय-समय पर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की जाएगी। रक्तदान शिविर में घरौंडा के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान हरविंद्र कल्याण ने रक्तदाताओं को बैच पहनाकर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में घरौंडा के एसडीएम राजेश कुमार सोनी, मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरबंस लाल चुघ, अनिल गर्ग, सुशील गर्ग, डॉ. सुरेंद्र गुप्ता, उमेश चुघ, हैप्पी गुप्ता, पार्षद अमित गुप्ता, पवन जैन, राजेश पाल मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
×