कोई भी जरूरतमंद छात्र पुस्तकों के अभाव में न रहे शिक्षा से वंचित : डाॅ. अर्चना गुप्ता
पानीपत, 27 मार्च (वाप्र)
पुस्तकों के अभाव में कोई जरूरतमंद छात्र शिक्षा से वंचित न रहे। सभी छात्र पुस्तकों की चिंता न करें अग्र नारी शक्ति संस्था उनको उनसे आगे की कक्षा वाले छात्रों से पुस्तकें लेकर उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिश करेगी। ये शब्द भाजपा प्रदेश महामंत्री व अग्र नारी शक्ति संस्था की संस्थापक डॉ. अर्चना गुप्ता ने अपने सेक्टर-24 स्थित एक निजी गार्डन निधिवन में संस्था की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहे। बैठक में सुनीत गोयल, रेनू मित्तल, उर्वशी गोयल, रमा गोयल, शिवा गोयल, भावना जैन, किरण जिंदल, सरिता गोयल तथा मानवी बंसल मौजूद रही। बैठक में पुरानी पुस्तकें संगृहीत करने की जिम्मेदारी मानवी बंसल तथा सरिता गोयल लगाई गई।
डाॅ. अर्चना गुप्ता ने बैठक में कहा कि जो छात्र अपनी कक्षा पास करके अगली कक्षा में चला जाता है, उसकी जो उस कक्षा की पुस्तकों को रद्दी के भाव बेच देता था, वही छात्र अपनी पुरानी पुस्तकें अग्र नारी शक्ति संस्था को दे देते हैं और एक पुण्य का काम करते हैं। जरूरतमंद छात्र को अपनी पुस्तकें उपलब्ध कराकर आपको एक असीम संतुष्टि मिलेगी।