मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

'नो नशा नेशन' अभियान से जागरूक होगा समाज : महिपाल ढांडा

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने की शिरकत
पानीपत में 'नो नशा नेशन' अभियान की शुरुआत करते शिक्षा मंत्री महीिपाल ढांडा व अन्य।  -वाप्र
Advertisement

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 'नो नशा नेशन' अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए समाज को नशा मुक्त कराने का जो संकल्प लिया है, वह सराहनीय है। इस कदम में हमें उनका सहयोगी बनना है। यह अभियान समाज, विद्यालय एवं युवाओं के सामूहिक सहयोग का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को नशा-मुक्त कर सशक्त बनाना है। महिपाल ढांडा डीएसपी पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। मेयर कोमल सैनी ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों का पालन पोषण कड़ी मेहनत से करते हैं, इसलिए समाज एवं देश को नशे से बचाने के लिए बच्चों को नशे से बचना होगा। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ की गई।  सभी ने नशा-मुक्ति एवं स्वस्थ समाज निर्माण का संकल्प भी लिया।

प्रधानाचार्य सुमिता अरोड़ा ने कहा कि डीएवी काॅलेज मैनेजिंग कमेटी न्यू दिल्ली के प्रेजिडेंट पूनम सूरी ने यह अभियान हरियाणा से शुरू करवाया है, ताकि यहा से उठी यह जागरूकता की लहर पूरे देश में फैले और एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले सके। इस राष्ट्रीय मुहिम की अध्यक्षता योगी सूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य युवा समाज द्वारा की जा रही है, जो युवा शक्ति को एकजुट करने, जागरूकता फैलाने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली तथा विभिन्न गतिविधियां समाज को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए प्रस्तुत की गईं। विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक व रैली से घर-घर जाकर लोगों से नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments