पानीपत मंडी में अभी तक भी नहीं आया कोई मिलर
पानीपत अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दिनेश भौक्कर व अन्य पदाधिकारियों ने मंगलवार को अनाज मंडी में पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार ने इस बार पीआर धान की खरीद कुछ जल्द शुरू करके अच्छा किया है और पानीपत मंडी में पीआर धान की खरीद हरियाणा वेयर हाउस द्वारा की जाएगी। दिनेश भौक्कर ने कहा कि पानीपत मंडी में अभी तक कोई भी मिलर नहीं आया है और जब तक कोई मिलर नहीं आता, तब तक धान की सरकारी खरीद करने का कोई फायदा नहीं है। प्रधान ने कहा कि पीआर धान को तो एचडब्ल्यूसी एजेंसी खरीद लेगी, लेकिन मंडी से धान का उठान तो मिलर करेगा। यदि 10-15 दिनों तक भी मिलर नहीं आता तो खरीदी गई धान का सूखने से वजन कम होगा और उसकी घटती को आढ़ती पर डाला जायेगा। इसलिए सरकार को पहले मिलर को लेकर आना चाहिए। वहीं दिनेश भौक्कर ने कहा कि सरकार द्वारा पानीपत मंडी की खरीद हैफेड को देनी चाहिए। इस अवसर पर संजय देशवाल व यस ग्रोवर आदि मौजूद रहे।