उत्तर प्रदेश की धान की मंडी में नो एंट्री, गेटों पर डटी मार्केट कमेटी
मंडी में व्यापारियों द्वारा खरीद कर लाया गए धान की एंट्री नहीं होनी चाहिए, हरियाणा के लोकल किसानों का धान सर्वप्रथम मंडियों में बिकना चाहिए। इससे किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न हो ओर उन्हें धान का पूरा मूल्य मिले। एसोसिएशन ने मार्केट सचिव से मांग की कि वे मंडी के गेटों पर निगरानी करें ताकि कोई भी व्यापारी धान को मंडी में न बेच सकें।
-रजनीश चौधरी, चेयरमैन, हरियाणा अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन।
जिन किसानों के नाम ई-खरीद पोर्टल पर दर्ज हैं और वे किसान हरियाणा के हैं। वे किसान ही मंडी में धान लेकर आ सकते हैं, उनका धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। व्यापारियों द्वारा खरीद कर लाए गए धान की मंडी में किसी भी सूरत में एंट्री नहीं होने दी जाएगी। जबरस्ती या मिलीभगत करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-आशा, सचिव, मार्केट कमेटी, नई अनाजमंडी करनाल।