ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

MLA Omprakash Yadav : नारनौल में करोड़ों की लागत से बनने वाली कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

No dearth of development in the area : MLA
नारनौल में शनिवार को सड़क का शिलान्यास करते विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव व नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी । -निस
Advertisement

नारनौल, 11 जनवरी (निस) : पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव (MLA Omprakash Yadav) ने आज लगभग 3 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी भी मौजूद थीं।

MLA Omprakash Yadav: मालटीबा रोड पर 1.95 करोड़ से बनेगी सड़क

विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने मालटीबा मुख्य रोड का 1 करोड़ 95 लाख 70 हजार रुपए की लागत से तैयार होने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इसी प्रकार श्याम कॉलोनी में लगभग 26 लाख, बाबा केदारनाथ से तालाब तक 24 लाख 40 हजार रुपए, शनि मंदिर से बहरोड रोड तक 24 लाख, नगर निगम नारनौल में कोजिंदा से सेका तक 32 लाख 58 हजार, वार्ड 22 में चिल घर से छिपी जोहड पुलिया तक 20 लाख रुपए, वार्ड 23 नंबरदार की पुलिया से लोहा मंडी तक 26 लाख 16 हजार, वार्ड 5 में ताराचंद के घर से अशोक यादव के घर तक 20 लाख 46 हजार, वार्ड 5 में कालू के घर से दयाराम के घर तक 25 लाख, वार्ड 7 में पतंजलि आश्रम से करण सिंह के घर के पास से होते हुए रेवाड़ी रोड तक 47 लाख की लागत से सड़क बनेगी।

Advertisement

वहीं वार्ड नंबर 27 नगर निगम नारनौल में नगर निगम संदीप भास्कर कार्यालय के सामने सुभाष पार्क के पास गली नंबर 1 तक 41 लाख 34 हजार, वार्ड नंबर 2 में हाउसिंग बोर्ड नसीबपुर में हाउस नंबर 52 से 281 तक 13 लाख 91 हजार व वार्ड नंबर 2 में हाउसिंग बोर्ड नसीबपुर में हाउस नंबर 225 से 271 तक लगभग 13 लाख 10 हजार की लागत से तैयार होने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इसके अलावा नगर निगम नारनौल के वार्ड नंबर 1 में मंदिर वाला पार्क के निर्माण के लिए 42 लाख 94 हजार रुपए की लागत से तैयार होने वाला पार्क का शिलान्यास किया।

MLA Omprakash Yadav: विकास के दम पर ही बनी है सरकार : यादव

यादव ने कहा कि क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। वर्तमान सरकार ने हर गांव को एक दूसरे गांव को सड़क से जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विकास के कारण ही हरियाणा के लोगों ने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है।

इस अवसर पर जेपी सैनी, राकेश शर्मा, सुरेश चौधरी, भगवानदास सैनी, टिंकू सैनी के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

स्वस्थ लोग करें रक्तदान :  ओमप्रकाश यादव

Advertisement
Tags :
MLA Omprakash Yadavनगर निगम नारनौलनारनौलविधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादवविधायक ओमप्रकाश यादव