अगवा किये युवक की पिटाई से मौत का मामले में 15 दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं
मोहल्ला आदर्श नगर निवासी मृतक अंकित उर्फ चमन के पिता ओमप्रकाश ने एसपी को दी शिकायत में कहा है कि उसके बेटा अंकित 15 अक्तूबर को अपने साथियों के साथ नगर के झज्जर रोड बाइपास से जा रहा था। तभी अनुज उर्फ डाक्टर, शिवम सैनी, मनु सैनी, तरुण उर्फ तन्नू, हर्ष उर्फ तोतला व उनके अन्य साथियों ने साजिश के तहत अंकित को रोका और उसका अपहरण कर गांव गोकलगढ़ क्षेत्र की एक बणी (जंगल) में ले गए। वहां उन्होंने अंकित पर लोहे की रॉड व डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वे उसे मरा समझ कर वहीं छोड़कर फरार हो गए। लोगों की मदद से अंकित को गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 21 अक्तूबर को इलाज के दौरान अंकित ने दम तोड़ दिया।
पीडि़त पिता ने कहा कि वारदात के चश्मदीद गवाह हैं और एफआईआर में आरोपियों के नाम दर्ज हैं। लेकिन सिटी थाना पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और गवाहों को धमका रहे हैं। उन्होंने सौंपे गए पत्र में मांग की कि सारे मामले की निष्पक्षता से जांच हेतु एसआईटी का गठन किया जाए और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो। यदि एसआईटी का गठन नहीं किया गया तो उन्हें बेटे को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
 
 
             
            