ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एनआईआईएलएम की छात्रा ने यूथ एशियन गेम्स में जीता कांस्य

कैथल, 29 मई (हप्र) एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में बीएससी स्पोर्ट्स की छात्रा संजना ने श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित यूथ एशियन गेम्स में बॉक्सिंग अंडर-22 के 71 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक...
कैथल एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय की संजना को सम्मानित करते वीसी डॉक्टर शमीम अहमद। -हप्र
Advertisement

कैथल, 29 मई (हप्र)

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में बीएससी स्पोर्ट्स की छात्रा संजना ने श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित यूथ एशियन गेम्स में बॉक्सिंग अंडर-22 के 71 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश-प्रदेश एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

Advertisement

छात्र की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र को विश्वविद्यालय आगमन पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर शमीम अहमद द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वीसी प्रोफेसर डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि छात्रा की यह उपलब्धि पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. राजीव दहिया, डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. रवि गहलावत, डॉ. बलविंदर सिंह, पीआरओ डॉ. मनोज कुमार डॉ. महेंद्र मुंडे मौजूद रहे।

Advertisement