बलराज कारसा व श्रीचंद गुप्ता के नेतृत्व में आदर्श बनेगी निगदू मंडी : कबीरपंथी
नवनियुक्त चेयरमैन व वाइस चेयरमैन ने संभाला पदभार
मार्केट कमेटी निगदू के नवनियुक्त चेयरमैन बलराज कारसा व वाइस चेयरमैन लाला श्रीचंद गुप्ता ने आज पदभार ग्रहण किया। नीलोखेड़ी हलका विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने स्वयं पहुंचकर दोनों पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण करवाया। मार्केट कमेटी निगदू के परिसर में मंडी सचिव संदीप पंवार और भाजपा निगदू मंडल अध्यक्ष राजपाल हैबतपुर की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला के चेयरमैन कर्म सिंह जाम्बा, प्रधान सुंदर लाल गुप्ता, मीना चौहान रायसन, नीलोखेड़ी मार्केट कमेटी के चेयरमैन शिवनाथ कपूर, मंडी प्रधान राजबीर सगवाल, मोहित गुप्ता व अर्पण गर्ग मौजूद रहे।
विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने कहा कि नये चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में निगदू मंडी एक आदर्श मंडी साबित होगी। दोनों पदाधिकारियों को एक मजबूत टीम मिली है, जो किसान, मजदूर व व्यापारी वर्ग की समस्याओं को मिलजुल कर हल करेगी। चेयरमैन बलराज कारसा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व और विधायक द्वारा जताए गए विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। वहीं, वाइस चेयरमैन श्रीचंद गुप्ता ने कहा कि वे किसानों, मजदूरों और व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने विधायक भगवान दास कबीरपंथी और पार्टी नेतृत्व का आभार जताया। कार्यक्रम में नरेश गर्ग, विनोद गुप्ता, तेजपाल राणा, श्रवण शर्मा मौजूद रहे।