एनआईए की टीम ने गांव खारवन में दी दबिश, फरार युवक के माता-पिता का ले गई मोबाइल
अरविंद शर्मा/सुरेन्द्र मेहता/हप्र
जगाधरी/यमुनानगर, 26 जून
एनआईए की टीम ने बृहस्पतिवार को गांव खारवन व चंदाखेड़ी में रेड की। खारवन में 10 लाख रुपये के इनामी आतंकी कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू के घर सुबह 10 बजे टीमें पहुंचीं। कुलबीर सिंह के पिता सुखविंद्र सिंह व सुखविंदर सिंह की पत्नी हरजीत कौर से पूछताछ की। टीम ने दोनों का मोबाइल कब्जे में लिया है। इस दौरान जगाधरी पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। दोपहर 1 बजे तक टीम वहीं रही। सुखविंद्र सिंह का कहना है कि कुलबीर अपनी मर्जी से अर्मिनिया चला गया था। उस समय उसकी उम्र केवल 17 वर्ष थी। उसके बाद 1-2 बार उससे संपर्क हो पाया। 2018 में उसको बेदखल कर दिया। एनआईए ने भी उनसे पूछताछ की, लेकिन कुछ नहीं निकला, क्योंकि कुलबीर उनके संपर्क में नहीं है। उनके यहां आए दिन जांच एंजेसी आती है। वह परेशान हो चुके हैं। सभी का सहयोग करते हैं। पिता का कहना है कि बेटे को किसी ने बहका लिया है। बता दें कि कुछ माह पहले उत्तराखंड के पीलीभीत इलाके में हुए युवकों के एनकाउंटर के कुछ दिन बाद भी एनआईए की टीम ने गांव खारवन में सुखविंदर सिंह के यहां दबिश दी थी। वहीं जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने क्षेत्र के गांव चंदाखेड़ी निवासी निर्मल सिंह के घर पर भी दबिश दी। यहां युवक जानी के बारे पूछताछ की।
अम्बाला के गांव पंजौला में भी दी दस्तक
अम्बाला शहर (हप्र) : एनआईए की एक टीम ने तड़के 4 बजे गांव पंजौला में भी छापा मारा। यहां विरेंद्र उर्फ रूबी के निवास पर पहुंची और कई घंटे तक पूछताछ की। जांच में टीम ने किसी को भी वहां आने नहीं दिया। टीम ने घर की तलाशी भी ली। टीम ने युवक से कनाडा में रह रहे उसके दोस्त रोबिन को लेकर घंटों सवाल जवाब किए। टीम ने वहीं से रोबिन से भी फोन पर बात करवाई और उससे कई प्रश्न पूछे। चर्चाओं के अनुसार सारी जांच मनी लांड्रिंग के एक मामले को लेकर की गई थी जिसकी पिछले 6 महीने से जांच की जा रही है। हालांकि एनआईए की टीम ने कोई अधिकृत जानकारी किसी को नहीं दी और पूछताछ के बाद विरेंद्र को घर पर छोड़कर वापस चली गई। इस दौरान अम्बाला पुलिस की एक टीम भी उनके साथ रही।