मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शाहाबाद में देर रात तक चली एनआईए की कार्रवाई

अवैध हथियार नेटवर्क पर कड़ा प्रहार, गन हाउस मालिक गिरफ्तार
शाहाबाद थाने से एनआईए की टीम हिरासत में लिए आरोपियों को साथ ले जाती हुई। -निस
Advertisement

एनआईए की टीम बृहस्पतिवार देर रात तक कार्रवाई में जुटी रही। टीम ने ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित कालड़ा गन हाउस के मालिकों के घर और दुकान पर 17 घंटे कार्रवाई की। सुबह 5 बजे शुरू हुई इस रेड के दौरान टीम ने पहले घर पर पूछताछ की, जिसके बाद देवी मंदिर रोड स्थित गन हाउस के फर्स्ट फ्लोर पर देर शाम तक तलाशी जारी रही। सूत्रों के अनुसार, तलाशी के दौरान टीम को अवैध असला और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। हालांकि, एनआईए ने बरामदगी के संबंध में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की है और मामले में कड़ी गोपनीयता बरती जा रही है। कार्रवाई के दौरान गन हाउस मालिक विजय कालड़ा और उनके छोटे बेटे यश कालड़ा को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। दोनों को आगे की पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया।

वहीं, बड़ा बेटा लक्ष्य कालड़ा कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व एडिशनल एसपी (एन.आई.ए.) राघव वशिष्ठ ने किया। 15 सदस्यीय टीम के साथ कुरुक्षेत्र पुलिस के 24 जवान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहे। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क की जांच से जुड़ी हो सकती है।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments