मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नागरिक अस्पताल को एनएचएआई की सहयोगी कंपनियों ने दिये 80 लाख के मेडिकल उपकरण

समालखा, 25 जून (निस) एनएचएआई की अधीनस्थ 4 कंपनियों ने सीएसआर योजना के तहत एनएक्सटी इंफ्रा ट्रस्ट के माध्यम से समालखा के नागरिक अस्पताल को सीएमओ विजय मलिक व समालखा एसएमओ इंचार्ज डॉ. निधि मुंझाल की मौजूदगी में करीब 80...
Advertisement

समालखा, 25 जून (निस)

एनएचएआई की अधीनस्थ 4 कंपनियों ने सीएसआर योजना के तहत एनएक्सटी इंफ्रा ट्रस्ट के माध्यम से समालखा के नागरिक अस्पताल को सीएमओ विजय मलिक व समालखा एसएमओ इंचार्ज डॉ. निधि मुंझाल की मौजूदगी में करीब 80 लाख रुपये के मेडिकल उपकरण दान दिये। सीएमओ ने अस्पताल को एनएचएआई व उसकी अधीनस्थ कंपनियों का आभार प्रकट किया। इससे पहले एनएक्सटी इंफ्रा ट्रस्ट के ऑपरेशन हेड एसके घोष ने अस्पताल को मेडिकल उपकरण भेंट करते हुए बताया कि अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजय आंतिल ने गत फरवरी में 21 तरह के मेडिकल उपकरणोंं के लिए डिमांड भेजी थी। जिस पर कंपनी ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए कॉरपोरेट सोशल रेसपोसबिल्टी (सीएसआर) स्कीम के तहत 1. 30 करोड़ रुपये के मेडिकल उपकरण समालखा के अलावा गन्नौर व मुरथल के सामान्य अस्पतालों को भी दान किए हैं। अस्पताल को मेडिकल उपकरण डोनेट करने के लिए एनएचएआई की अधीनस्थ डीएम एक्सप्रेस-वे प्राइवेट लिमिटेड, एनएक्सटी-इन्फ्रा सीजीआरजी हाईवेज प्राइवेट लिमिटेड, एनएक्सटी-इन्फ्रा जीएसवाई हाईवेज प्राइवेट लिमिटेड, वेलस्पन रोड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर कंपनियों के अधिकारी अंका बाबू पलाती, किशोर शरद, अभय मिश्रा व आन्नद मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments