Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घरौंडा में जाम से निपटने के लिये नया डीपीआर तैयार कर रही एनएचएआई

विस अध्यक्ष ने नेशनल हाईवे से जुड़े विषयों पर ली समीक्षा बैठक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल के लघु सचिवालय में अधिकारियों को निर्देश देते विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण।  -हप्र
Advertisement

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड), नेशनल हाईवे-709 (मेरठ रोड) व निर्माणाधीन रिंग रोड से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। नेशनल हाईवे से जुड़े घरौंडा शहर और सीएम घोषणा से जुड़े कुछ पुराने कामों पर भी चर्चा की गई और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के निर्देश दिए गये। बैठक में एनएच-44 (जीटी रोड) पर फुटओवर ब्रिज बनाने, घरौंडा शहर में फ्लाईओवर ब्रिज पर रैम्प, बाईपास, पक्का पुल धाम के पास घरौंडा शहर में सर्विस लेन को चौड़ा करने पर विचार किया गया।विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि यमुना बैल्ट से आने वाले भारी वाहनों के गलत दिशा से आने के कारण घरौंडा में जाम की स्थिति रहती है। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए विभाग द्वारा नया डीपीआर तैयार किया जा रहा है। बैठक में घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी, सिंचाई विभाग के एसई संजय राहर, डीटीपी गुंजन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा, डीआरओ मनीष यादव, एसई एनएचएआई राजीव जैन, एक्सईएन राजेश गुप्ता, पीके सिन्हा व पीडब्ल्यूडी एक्सईएन रूप कुमार मौजूद रहे।

मेरठ रोड पर नगला चौक पर फ्लाईओवर, लाइट्स, शेखपुरा काॅलोनी के पास सर्विस रोड का निर्माण करने पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि उम्मीद है अक्टूबर तक सड़क एनएचएआई को स्थानांतरित कर दी जाएगी। इसके बाद फ्लाईओवर समेत अन्य कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। डीसी उत्तम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क हैंडओवर करने से पहले कराए जाने वाले अन्य विकास कार्यों की व्यवहार्यता (फीजिबिलिटी) की भी जांच कर लें। निर्माणाधीन रिंग रोड के साथ सर्विस लेन बनाने, रिंग रोड को ऊंचा समाना-गंजो गढ़ी रोड होते हुए मेडिकल यूनिवर्सिटी से जोड़ने पर भी विचार किया गया। इसके अलावा सीएम घोषणा के तहत बरसत बाईपास बनाने पर चर्चा की गई। बरसात और पूंडरी से गुजर रही ड्रेन की निशानदेही के लिए राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए गए।

Advertisement

दरिया बुर्दगी बरामदी मलकीयत के मुद्दे पर भी चर्चा

बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बैठक में यमुना बेल्ट के किसानों से जुड़े दरिया बुर्दगी बरामदी मलकीयत के मुद्दे पर भी चर्चा की गई है। समाधान के लिए डीसी के साथ-साथ राजस्व अधिकारी लगे हुए हैं। उम्मीद है कि किसानों को भविष्य में उससे राहत मिलेगी। इसके लिए प्रयासरत हैं। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बताया कि बैठक में कई विकास कार्यों की समीक्षा की गईसीईटी संबंधी एक सवाल पर कहा कि इस विषय पर सरकार गंभीर है। परीक्षा को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारियां हैं।

Advertisement
×