संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत
पानीपत (हप्र) :
पानीपत में उत्तर प्रदेश निवासी नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह गांव उझा के खेतों में बने एक डेरे में रहती थी। मायका पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सोमवार को सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस मौके पर मृतक नवविवाहिता के पिता दीनानाथ ने बताया कि उसने सबसे छोटी लड़की कुसुम की शादी सुभाष के साथ की गई थी। सुभाष के पिता ने सोमवार को सुबह फोन करके लड़की के आत्महत्या करने की बात बताई। वह परिजनों को लेकर मौके पर पहुंचा। मृतका के पिता ने कहा कि जिस कमरे में आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं, उसकी छत बहुत नीचे हैं और फांसी नहीं लगाई जा सकती। लड़की के गले पर रस्सी के निशान भी है और अन्य जगहों पर कुछ चोंटे हैं, जिससे लगता है कि उसकी लड़की की हत्या की गई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।