संदिग्ध हालातों में नवविवाहिता की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप
गांव सोंगल में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 20 वर्षीय मृतका कमलजीत कौर 2 महीने पहले पटियाला से लव मैरिज करके गांव सोंगल आई थी। उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल पक्ष ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए झूठा करार दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कैथल के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतका की मां रानी कौर ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इधर, मृतका के ससुर सत्यवान ने हत्या के आरोपों को नकार दिया। पुलिस जांच अधिकारी एएसआई पवन कुमार के अनुसार कमलजीत कौर पटियाला के नजदीकी गांव की रहने वाली थी और उसने कुछ महीने पहले सोंगल निवासी युवक से प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के साथ आगे की जांच जारी है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
कमलजीत कौर का फाइल फोटो।