पानीपत किसान भवन के नवनियुक्त प्रधान, उप प्रधान ने संभाला पदभार
पानीपत किसान भवन के नवनियुक्त प्रधान दिलबाग बिंझौल और उपप्रधान अनिल कादियान ने बुधवार को किसान भवन कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान प्रधान सूरजभान रावल, पूर्व प्रधान निशान सिंह मलिक व सुखबीर आटा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश...
पानीपत किसान भवन के नवनियुक्त प्रधान दिलबाग बिंझौल और उपप्रधान अनिल कादियान ने बुधवार को किसान भवन कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान प्रधान सूरजभान रावल, पूर्व प्रधान निशान सिंह मलिक व सुखबीर आटा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश मलिक रिसालु, पूर्व सरपंच खुशदील कादियान सिवाह, रामकुमार पूर्व चेयरमैन खोतपुरा, जिला पार्षद प्रतिनिधि जसबीर कादियान, नरेंद्र बिंझौल, सुनील बिंझौल व रविंद्र बिंझौल सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने दिलबाग बिंझौल को प्रधान की कुर्सी पर बैठाया। किसानों ने फूलमालाओं से नवनियुक्त प्रधान दिलबाग बिंझौल व उप प्रधान अनिल कादियान का स्वागत किया।
किसान भवन के प्रधान दिलबाग बिंझौल ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसान भवन में इसी 24 नवंबर को किसानों के मसीहा चौधरी छोटू राम की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रविंद्र बिंझौल व चरणा धौंचक, दिलावर सिंह, शमशेर सिंह पूनिया व मोहित बिंझौल सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

