गांव टेली में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, अस्पताल में कराया भर्ती
यमुनानगर, 17 अप्रैल (हप्र)
पंचतीर्थी पुलिस चौकी के अधीर गांव टेही में बृहस्पतिवार दोपहर एक नवजात बच्ची लावरिस हालत में मिली। नवजात को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले की सूचना महिला एवं बाल विकास और जिला बाल संरक्षण इकाई को दी गई। मौके पर पहुंचे कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा ने बताया कि नवजात को सिविल अस्पताल यमुनानगर में भर्ती कराया गया है। विभाग की ओर से नवजात के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं। मौके पर संरक्षण अधिकारी प्रीती शर्मा भी मौजूद रहीं। सिविल अस्पताल में बच्ची की देखरेख चल रही है। फिलहाल नवजात बच्ची सामान्य बताई जा रही है। अन्य आवश्यक जांच और कार्यवाही के बाद शिशु गृह देखभाल के लिए भेजा जायेगा।
बच्ची को अगर कोई क्लेम नहीं करने आता है तो बच्ची को गोद प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर बच्ची के परिजनों की तलाश की जा रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी तरविंदर कौर महिला एवं बाल विकास ने बच्चों को लावारिस हालत में न छोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर किसी की कोई मजबूरी है तो वह बच्चे को सरकार को एडॉप्शन प्रक्रिया में दे सकते हैं।