निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान नवजात बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
पानीपत, 6 जून (हप्र)
पानीपत के गांव सनौली खुर्द में रिशपुर रोड स्थित एक निजि अस्पताल में गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई। इस पर परिजनों व गांव झांबा के ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया और डाक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना मिलने पर सनौली खुर्द थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को आश्वासन देकर शांत किया। परिजनों के अनुसार गांव झांबा निवासी गर्भवती महिला गुलिस्ता पत्नी इरफान को सनौली खुर्द स्थित अस्पताल में डिलीवरी के लिये भर्ती करवाया गया था। लेकिन डाक्टरों की कथित लापरवाही के चलते डिलीवरी के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि शादी के 10-12 साल बाद गुलिस्ता को बच्चा हुआ था और डाक्टरों की लापरवाही के चलते उसकी भी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लापरवाही मिली तो होगी कार्रवाई : पुलिस
सनौली खुर्द थाना के आईओ हाकम ने बताया कि पुलिस ने मृतक नवजात बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई लापरवाही मिली तो निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।