Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

उमंग, उत्साह के साथ नववर्ष 2025 का आगाज, जमकर नाचे लोग

कुरुक्षेत्र, 1 जनवरी (हप्र) नववर्ष पर धर्मनगरी का माहौल उमंग, रंग और हर्षोल्लास से भरा रहा। लोगों ने सुबह से ही नववर्ष के कार्यक्रमों की तैयारी करनी शुरू कर दी थी। होटल, रेस्टोरेंट, हॉल और प्रतिष्ठानों को दुल्हन की तरह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 1 जनवरी (हप्र)

नववर्ष पर धर्मनगरी का माहौल उमंग, रंग और हर्षोल्लास से भरा रहा। लोगों ने सुबह से ही नववर्ष के कार्यक्रमों की तैयारी करनी शुरू कर दी थी। होटल, रेस्टोरेंट, हॉल और प्रतिष्ठानों को दुल्हन की तरह सजाया गया। देर रात तक युवा डीजे और ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए। देर रात आतिशबाजी और हैप्पी न्यू ईयर गीत के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया। वहीं, मंदिर और गुरुद्वारों में माथा टेकने वालों की लाइन लगी रही। मंदिरों में नववर्ष पर धार्मिक कार्यक्रम व भंडारे की तैयारी की गई। कई मंदिरों में सुबह श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। उधर, नववर्ष के रंग में कोई भंग और खलल न हो इसके लिए पूरा दिन जिला पुलिस सतर्क रही। जिला पुलिस ने अपने अधीन क्षेत्रों में शाम के समय गश्त बढ़ा दी। साथ ही होटल, रेस्टोरेंट, हॉल की जांच की गई। वहीं, रिकॉर्ड भी जांचा गया। पुलिस के चीता राइडर्स, डायल-112 और थाना व चैकी प्रभारियों ने अपने क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की। नववर्ष की पूर्व संध्या पर कुरुक्षेत्र की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत द्वारा एक शाम राधा रानी के नाम पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रेलवे रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया। राजेंद्र नगर स्थित श्री अद्वैत स्वरूप अनंत नंगली वाली कुटिया में नववर्ष के शुभ आगमन पर विशेष सत्संग का आयोजन किया गया। समाजसेवी युवाओं ने नववर्ष के पहले सभी ने नयी अनाज मंडी के निकट झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर भोजन एवं कपड़े वितरित किए। एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप मां भद्रकाली मंदिर में आज नववर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने मां भगवती की पूजा-अर्चना कर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रबंध समिति ने प्रातः से ही श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की हुई थी।

Advertisement

Advertisement
×