पानीपत शुगर मिल के सनौली और बापौली सेंटरों पर लगेंगे 10-10 टन क्षमता के नये कांटे
एमडी संदीप कुमार ने तीनो सेंटरों का किया निरीक्षण, किसानों की सुनीं समस्याएं
सहकारी शुगर मिल के एमडी संदीप कुमार ने बुधवार को मिल के सनौली, बापौली व हथवाला सेंटरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मिल के बापौली व सनौली सेंटरों पर पहले 5-5 टन क्षमता के कांटे लगे हुए थे, लेकिन इस बार इन दोनो सेंटरों पर 10-10 टन क्षमता के नये आधुनिक कांटे लगाये जा रहे हैं। दोनों सेंटरों पर कांटों के पास केन यार्ड कच्चा था जिसे अब पक्का बनवाया जा रहा है। एमडी संदीप कुमार ने किसानों की समस्याएं भी सुनीं और आश्वासन दिया कि पेराई सत्र के दौरान किसानों को कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने किसानों से कहा कि शुगर मिल का पेराई सत्र 28 नवंबर से शुरू हो रहा है। इसलिये सभी किसानों से अपील है कि वे साफ सुथरा गन्ना ही शुगर मिल के तीनो सेंटरों सनौली, बापौली व हथवाला पर लेकर आयें। इस मौके पर कैन मैनेजर विनय कुमार, पीए विजय राठी, मिल के गन्ना विभाग का फील्ड स्टाफ दलजीत, अरविंद व रामसरूप मौजूद रहे।

