मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सितंबर तक बनेगी इसराना में तहसील की नई बिल्डिंग

26 गांव के लोगों को अपने कार्यों के लिए नहीं भटकना होगा
Advertisement

पानीपत, 27 जून (हप्र)

पंचायत एवं विकास मंत्री के प्रयासों से इसराना में तहसील की नई बिल्डिंग बनाने के फैसले पर अमल किया जा रहा है। इसराना में मौजूदा पुरानी तहसील के पास ही तहसील की सवा दो एकड़ भूमि में पीडब्ल्यूडी 10 करोड़ की लागत से तीन मंजिला नई बिल्डिंग बनवा रहा है। पीडब्ल्यूडी ने तीन साल पहले तहसील की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू किया था। सितंबर में नई तहसील बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा होने की पूरी उम्मीद है। पीडब्ल्यूडी बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेजी से कर रहा है। नई तहसील बिल्डिंग के पीछे ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार, तहसील में काम करने वाले ग्रुप सी व डी के चार-चार कर्मचारियों के आवास भी निर्माणाधीन है। तहसील की नई बिल्डिंग बनने पर 26 गांव के ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे राजस्व संबंधी सभी सुविधाएं मिलेगी।

Advertisement

तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो व पटवारी सभी नई बिल्डिंग में बैठेंगे तो ग्रामीणों को अपने कामों को लेकर इधर-उधर चक्कर नहीं काटने पडेगे। राजस्व रिकार्ड भी नई बिल्डिंग के रिकार्ड रूम में एक ही स्थान पर होगा तो इससे आसानी होगी।

इसराना में सब डिविजन ऑफिस काम्पलेक्स बनाने के लिये भेजा गया है प्रपोजल : इसराना सब डिविजन के एसडीएम नवदीप सिंह नैन ने बताया कि इसराना में नई तहसील बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है और पीडब्ल्यूडी अधिकारी से मिटिंग करके बिल्डिंग का निमाण कार्य जल्द पूरा करने को कहा गया है। नई बिल्डिंग बनने से लोगों को एक ही छत के नीचे राजस्व सबंधी सभी सुविधाएं मिल सकेगी। वहीं नई तहसील बिल्डिंग के पास ही 6 एकड जमीन में इसराना का सब डिविजन ऑफिस काम्पलेक्स बनाने के लिये प्रपोजल पंचायत विभाग को भेजा गया है।

'' पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सवित पान्नु ने बताया कि इसराना में नई तहसील बिल्डिंग का निर्माण कार्य अब पूरी तेजी से चल रहा है। विभाग के जेई भूपेंद्र व मंजीत निरंतर निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि सितंबर माह के लास्ट तक तहसील की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो सके। बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा होते ही राजस्व विभाग को हैंड ओवर किया जाएगा। '' 

-नवदीप सिंह नैन,एसडीएम

Advertisement
Show comments