एनआईआईएलएम विवि में हवन के साथ नए सत्र का शुभारंभ
यह आह्वान एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के डीन एकेडमिक्स प्रो. आरके गुप्ता ने विश्वविद्यालय में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। नए सत्र के शुभारंभ में सुबह हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद मल्टीपर्पज हाल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।
डीन सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज डॉ. एकता चहल ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक, साहित्यिक, पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगिण विकास के एिल इन गतिविधियों में विद्यार्थियों को अवश्य शामिल होना चाहिए।
दाखिला निदेशक राजिंद्र गोयत ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की विशिष्ट पहचान बनाने के लिए प्रयास करना होगा। तकनीकी शिक्षा विशेषज्ञ सुमित भट्ट ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में विस्तार से बताया एवं वोकेशनल निदेशक वीरेंद्र भारद्वाज ने विश्वविद्यालय के विजन, मिशन तथा कोर वैल्युज बारे विस्तार से बताया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्राध्यापक चिराग मित्तल एवं भावना राठी ने किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डा. रेखा गुप्ता ने किया।
छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखाई प्रतिभा
विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम में गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विद्यार्थियों ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय चेयरमैन संदीप चहल, डायरेक्टर मैनेजमेंट डॉ बलराज ढांडा, कुल सचिव डॉ राजीव दहिया, परीक्षा नियंत्रक डॉ मंजीत जाखड़, जनसंपर्क अधिकारी डॉ मनोज कुमार, संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण तथा विश्वविद्यालय के अधिकारीगण शामिल हुए।