Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

असंध के Sector-10 और 11 का नया नक्शा तैयार, 30 दिन में जनता दे सकेगी सुझाव

हरियाणा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने संशोधित सेक्टरल प्लान को दी मंजूरी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Assandh Sector Plan: हरियाणा सरकार ने असंध (जिला करनाल) के सेक्टर-10 और सेक्टर-11 के लिए संशोधित सेक्टरल प्लान को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। नगर एवं ग्राम आयोजना निदेशालय, हरियाणा की ओर से जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार यह संशोधन अमेंडेड फाइनल डेवलपमेंट प्लान-2031 एडी के अनुरूप किया गया है।

इन सेक्टरों में आवासीय, वाणिज्यिक, सार्वजनिक उपयोगिता और अर्ध-सार्वजनिक सुविधाओं से संबंधित भू-उपयोग में बदलाव प्रस्तावित किए गए हैं। विभाग ने इस संबंध में एक पब्लिक नोटिस जारी कर आम जनता से आपत्तियाँ और सुझाव आमंत्रित किए हैं। निदेशालय ने नागरिकों को अपने सुझाव या आपत्तियां देने के लिए 30 दिन का समय दिया है। इच्छुक व्यक्ति अपनी आपत्तियां सीनियर टाउन प्लानर, पंचकूला के कार्यालय में लिखित रूप में जमा करा सकते हैं।

Advertisement

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। प्राप्त आपत्तियों की जांच मेरिट के आधार पर की जाएगी, और उनके निस्तारण के बाद ही योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। पंचकूला कार्यालय को निर्देश दिए गए हैं कि 30 दिन की अवधि समाप्त होने के बाद 15 दिन के भीतर प्राप्त टिप्पणियां निदेशालय को भेज दी जाएं।

Advertisement

जनसहभागिता पर जोर

विभाग के निदेशक अमित खत्री की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सरकार की नीति के अनुसार हर विकास योजना में जन-सहभागिता को प्राथमिकता दी जाती है। उनका कहना है कि सुझाव और आपत्तियां न केवल योजना की कमियों को दूर करती हैं, बल्कि इसे और अधिक व्यवहारिक एवं पारदर्शी बनाती हैं। नागरिकों की सुविधा के लिए पहले से स्वीकृत और अब प्रस्तावित संशोधित सेक्टरल प्लान की स्कैन कॉपी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इससे लोग पुराने और नए नक्शे की तुलना कर अपने सुझावों को तर्कसंगत ढंग से प्रस्तुत कर सकेंगे।

सेक्टर-10 और 11 में क्या होगा खास

सूत्रों के अनुसार, सेक्टर-10 में आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों के बीच बेहतर समन्वय बनाया जाएगा। साथ ही, सार्वजनिक उपयोगिताओं और अर्द्ध-सार्वजनिक संस्थानों (जैसे स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र आदि) के लिए समुचित स्थान निर्धारण किया जा रहा है। वहीं सेक्टर-11 में ओपन स्पेस और पब्लिक यूटिलिटी एरिया पर विशेष जोर दिया गया है, जिससे पर्यावरणीय संतुलन और नागरिक सुविधाओं में सुधार हो सके। शहरी नियोजन विशेषज्ञों का कहना है कि इस संशोधित योजना से असंध को बेहतर सड़क नेटवर्क, हरित क्षेत्र, और सुलभ वाणिज्यिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। 2031 तक असंध को एक संतुलित, आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल नगर के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।

विभाग ने की पारदर्शिता की पहल

नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग ने कहा है कि यह पूरी प्रक्रिया खुले और पारदर्शी तरीके से पूरी की जा रही है। सभी दस्तावेज, मानचित्र और प्रस्ताव सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराए गए हैं। विभाग का मानना है कि विकास योजनाओं में पारदर्शिता और जनता की भागीदारी ही भविष्य के शहरी ढाँचे की सफलता की कुंजी है। इस संशोधित सेक्टरल प्लान की मंजूरी को असंध के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह योजना आने वाले वर्षों में असंध को हरियाणा के उभरते शहरी केंद्रों में शामिल करेगी।

Advertisement
×