असंध के सेक्टर 10 और 11 का नया नक्शा तैयार, मांगे सुझाव
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने संशोधित सेक्टरल प्लान को दी मंजूरी
असंध के सेक्टर-10 और सेक्टर-11 के लिए प्रदेश सरकार ने संशोधित सेक्टरल प्लान को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। नगर एवं ग्राम आयोजना निदेशालय की ओर से जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार यह संशोधन अमेंडेड फाइनल डेवलपमेंट प्लान-2031 एडी के अनुरूप किया गया है। इन सेक्टरों में आवासीय, वाणिज्यिक, सार्वजनिक उपयोगिता और अर्ध-सार्वजनिक सुविधाओं से संबंधित भू-उपयोग में बदलाव प्रस्तावित किए गए हैं। विभाग ने इस संबंध में एक पब्लिक नोटिस जारी कर आम जनता से आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए हैं। निदेशालय ने नागरिकों को अपने सुझाव या आपत्तियां देने के लिए 30 दिन का समय दिया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। पंचकूला कार्यालय को निर्देश दिए गए हैं कि 30 दिन की अवधि समाप्त होने के बाद 15 दिन के भीतर प्राप्त टिप्पणियां निदेशालय को भेज दी जाएं।
जनसहभागिता पर जोर
विभाग के निदेशक अमित खत्री की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सरकार की नीति के अनुसार हर विकास योजना में जन-सहभागिता को प्राथमिकता दी जाती है। उनका कहना है कि सुझाव और आपत्तियां न केवल योजना की कमियों को दूर करती हैं, बल्कि इसे और अधिक व्यवहारिक एवं पारदर्शी बनाती हैं। नागरिकों की सुविधा के लिए पहले से स्वीकृत और अब प्रस्तावित संशोधित सेक्टरल प्लान की स्कैन कॉपी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इससे लोग पुराने और नए नक्शे की तुलना कर अपने सुझावों को तर्कसंगत ढंग से प्रस्तुत कर सकेंगे। नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग ने कहा है कि यह पूरी प्रक्रिया खुले और पारदर्शी तरीके से पूरी की जा रही है। सभी दस्तावेज, मानचित्र और प्रस्ताव सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराए गए हैं। विभाग का मानना है कि विकास योजनाओं में पारदर्शिता और जनता की भागीदारी ही भविष्य के शहरी ढाँचे की सफलता की कुंजी है। इस संशोधित सेक्टरल प्लान की मंजूरी को असंध के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह योजना आने वाले वर्षों में असंध को हरियाणा के उभरते शहरी केंद्रों में शामिल करेगी।