विद्यार्थियों के हकों की आवाज बुलंद करेगी इनसो की नयी सदस्य : सेठी धनाना
पूर्व जिलाध्यक्ष सेठी धनाना के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम
यह कार्यक्रम इनसो के पूर्व जिला अध्यक्ष सेठी धनाना के नेतृत्व में आयोजित किया गया। छात्र नेता नितिन सैन और अपूर्व यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि छात्र नेता सपना की मौजूदगी विशेष रही, जिन्होंने छात्राओं को संगठन की नीतियों से अवगत कराया। ज्वाइन करने वाली छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षा और छात्रों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की बात कही।
महिला कॉलेज मतलौडा की छात्राओं की समस्या को लेकर इनसो ने सौंपा ज्ञापन
इस मौके पर छात्र नेता सपना ने कहा कि इनसो एकमात्र छात्र संगठन है जो जमीनी स्तर पर छात्रों के हितों के लिए संघर्ष करता है। ज्वाइनिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने छात्राओं के इस कदम का गर्मजोशी से स्वागत किया और संगठन में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि छात्राओं के इतने बड़े समूह का इनसो से एक साथ जुड़ना इस बात का प्रमाण है कि छात्र शक्ति को इनसो पर पूरा भरोसा है।
कांग्रेस ने राष्ट्रपिता और भारत रत्न को किया नमन, सीबीएलयू प्रशासन पर उठाए सवाल
'छात्रों के हक की लड़ाई लड़ेगी इनसो'
उन्होंने कहा कि इनसो का एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों के हक की लड़ाई लड़ना है। आज प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में फीस वृद्धि, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को लेकर जो चुनौतियां हैं, इनसो उसे बर्दाश्त नहीं करेगा। यह जो नई युवा शक्ति हमारे साथ जुड़ी है, यह हमारी आवाज को और बुलंद करेगी। वे सुनिश्चित करेंगे कि हर छात्र की समस्या को विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार के सामने मजबूती से रखा जाए।
इस मौके पर छात्र नेता नितिन सैन व अपूर्व यादव ने कहा कि यह ज्वाइनिंग कार्यक्रम सिर्फ सदस्यता नहीं है, बल्कि एक नए संघर्ष का आगाज है। वे सभी आह्वान करते हैं कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ संगठन के सिद्धांतों पर चले और छात्र हितों के लिए हमेशा खड़े रहे।
इस अवसर पर रविना, पायल, सीमा, मुस्कान, राखी, रिया, तीना, वेशका, राखी, काजल, अन्नु, तमन्ना, खुशबू, स्वाति, विशाखा, अनुपमा, अन्नू, अंजली, वर्षा, रिया, मीना, सुमन, नेहा, मंजू, उदयवीर, राम सहित अनेक छात्राओं ने इनसो को ज्वाइन किया।
एनईपी के नाम पर विद्यार्थियों को गुमराह कर रहा सीबीएलयू : कमल प्रधान
