Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

GAV International School-शिक्षा प्राप्ति से ही समाज का आर्थिक उत्थान संभव : बंडारू दत्तात्रेय

New Education Policy will be implemented first in Haryana: Governor
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में शुक्रवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सेक्टर -7 के जीएवी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए। साथ में है विधायक मुकेश शर्मा।- हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 6 दिसंबर (हप्र) : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा नयी शिक्षा नीति (New Education Policy)सबसे पहले लागू करेगा। दत्तात्रेय ने कहा कि विद्या प्राप्ति से ही हमारे बच्चे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं। विद्यार्थियों को नौकरी की बजाय स्व-रोजगार की ओर अधिक ध्यान देना चाहिए। इस युग में वही प्रदेश आगे बढ़ता है, जो अपने बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करता है।

' New Education Policy ऐतिहासिक सुधार'

राज्यपाल आज सेक्टर सात स्थित जी.ए.वी. इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गुणात्मक शिक्षा के माध्यम से ही जीवन में आने वाली चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व में लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारतीय शिक्षा प्रणाली में एक ऐतिहासिक सुधार है।

Advertisement

'कौशल विकास को बढ़ावा देगी New Education Policy'

यह शिक्षा नीति विद्यार्थियों में स्कूल के समय से ही कौशल विकास उद्यमिता और नवाचार को प्रोत्साहित करती है। नई शिक्षा नीति की यह विशेषता है कि वर्ष 2030 तक विद्यार्थी अपनी मातृ भाषा में ही एम.बी.बी.एस, एम.बी.ए, बी.टैक, बी.ऐड जैसे महत्वपूर्ण विषय में डिग्रीयां हासिल कर सकते हैं। नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा। राज्यपाल ने वार्षिक समारोह में होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।

हरियाणा की धरती पावन: धर्मदेव

महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने कहा कि हरियाणा की पावन धरती पर लगभग पांच साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश दिया था। आज हरियाणा सरकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गीता महोत्सव को मना रही है। हमारी भावी पीढ़ी इतनी गुणवान और ज्ञानवान बने कि पूरी दुनिया में भारत का मान हो।

'बच्चों को सनातन संस्कार दें'

गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा  ( Mukesh Sharma) ने इस मौके पर कहा कि स्कूल के वार्षिक उत्सव का आयोजन करने से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को सनातन संस्कृति के संस्कार दिए जाने चाहिए। कार्यक्रम में जीएवी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हरियाणावी राॅक स्टार एमडी देसी ने भी सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी।

सदस्यता अभियान में 12 करोड़ लोग भाजपा से जुड़े : मुकेश शर्मा

'कार्यक्रम में पहुंची ये शख्सियतें'

इस अवसर पर जीएवी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक, समाजसेवी बोधराज सीकरी, डीसीपी वीरेंद्र विज, भाजपा नेता संदीप जोशी, महावीर भारद्वाज, सुनील भारद्वाज, ओमप्रकाश कथूरिया, देवेंद्र लोहानी, मयंक निर्मल, मनीषा कौशिक, आशा बतरा, बबीता वशिष्ठ इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement
×