भाजपा राज में विकास के नए आयाम स्थापित
उचाना विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। भाजपा सरकार जो वायदे करती है उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करके प्रदेश की जनता के दिलों पर राज करती है। विधायक देवेंद्र अत्री गांव कोटड़ा के राजकीय विद्यालय में अखिल भारतीय शहीद सम्मान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा कोटड़ा द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में बोल रहे थे। विधायक देवेंद्र अत्री को भाजपा नेतृत्व द्वारा कलायत विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किए जाने के उपलक्ष में यह सम्मान समारोह किया गया।
समारोह में विशेष अतिथि के रूप में कैथल भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा और पूर्व विधायक लीलाराम गुर्जर भी शामिल हुए। समारोह में कार्यक्रम संयोजक सुरेश कोटड़ा, सरपंच मीना, प्रतिनिधि सतबीर कल्याण, ब्राह्माण धर्मशाला के प्रधान विक्की शर्मा, संजीव शर्मा एडिशन डायरेक्टर एचकेआरएनएल ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। सम्मान समारोह में बोलते हुए विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने कहा कि यह मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है कि कलायत हलके की 36 बिरादरी द्वारा यह सम्मान मुझे दिया गया। आज समाज का हर वर्ग भाजपा की नीतियों से खुश है, यही कारण है कि जापान जैसे देश में भी हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत होता है।