मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नेता जी ने स्वतंत्रता संग्राम को दी नयी दिशा : जडौला

पूर्व हैफेड डायरेक्टर रामचंद्र जडौला ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर नमन कर उनके जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी। उनकी आजाद...
Advertisement

पूर्व हैफेड डायरेक्टर रामचंद्र जडौला ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर नमन कर उनके जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी।

उनकी आजाद हिंद फौज ने अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने के लिए एक बड़ा संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि नेताजी का प्रसिद्ध नारा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा आज भी युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करता है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए रामचंद्र जडौला ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। हमें नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।

Advertisement

उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नेता जी द्वारा देश के लिए किए गए समर्पण भाव को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए देश प्रेम के भाव को जगाकर राष्ट्र की तरक्की के लिए अपना योगदान देने के लिए तैयार रहे।

Advertisement