6 लाख रुपये, सैकड़ों यूएस डॉलर, मोबाइल फोन लेकर नेपाली नौकर फरार
जगाधरी, 17 जून (हप्र)
जगाधरी स्थित सभरवाल अस्पताल के डॉक्टर दंपति को बेसुध कर नेपाली रसोइया सुनील उर्फ कूका छह लाख रुपये नकदी व 300 यूएस डॉलर (लगभग 25,839.96 रुपये) तथा एक मोबाइल लेकर फरार हुआ है। यह
बयान डॉ. नवीन सभरवाल ने होश में आने के बाद थाना शहर जगाधरी पुलिस को दर्ज कराए हैं। जानकारी के अनुसार डाक्टर नवीन की पत्नी पूनम सभरवाल अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। वह कुछ भी बताने में अभी असमर्थ है। बता दें सोमवार को नेपाली रसोइया ने डॉक्टर दंपति को चाय में नशे की दवा मिलाकर पिला दी थी, जिसके बाद दोनों बेहोश हो गए थे। उसके बाद रसोइये ने अलमारियों को खंगाला व वहां से यह राशि व मोबाइल लेकर फरार हो गया था। आरोपी नौकर की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं। थाना शहर जगाधरी पुलिस का कहना है कि डॉक्टर परिवार ने अपने यहां रखे नेपाली रसोइये की थाने में कोई जानकारी नहीं दी थी।