मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्कूलों की हालत न कांग्रेस ने सुधारी, न भाजपा ने : मटौर

झालावाड़ हादसे पर ‘आप’ ने सरकार को घेरा
कैथल में पत्रकारों से बातचीत करते जगमग मटौर और सतबीर गोयत। -हप्र
Advertisement

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता कर हरियाणा में सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। प्रेस वार्ता को जिला अध्यक्ष जगमग मटौर और शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर सतबीर गोयत ने संबोधित किया। आप नेताओं ने राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत को हृदयविदारक बताते हुए कहा कि हरियाणा में भी हालात किसी विस्फोटक स्थिति से कम नहीं हैं। उनका कहना था कि प्रदेश के 80 प्रतिशत से अधिक स्कूलों की इमारतें जर्जर हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि चाहे वर्तमान भाजपा सरकार हो या पूर्व की कांग्रेस सरकार, दोनों ही ने स्कूलों की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए। हजारों स्कूल कंडम घोषित हैं, कई में बेंच, टॉयलेट और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं। आंकड़ों का हवाला देते हुए आप नेताओं ने बताया कि 290 प्राइमरी स्कूल और 61 मिडिल स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं है जबकि 98 मिडिल स्कूलों में केवल एक शिक्षक है। चिराग योजना को भी उन्होंने गलत नीति करार देते हुए कहा कि यह सरकारी स्कूलों को कमजोर करने की साजिश है।

मास्टर सतबीर गोयत ने कहा कि बच्चों को पहले तकनीकी रूप से तैयार करने के बजाय सीधे टैब बांट दिए गए जिनका बाद में सही उपयोग नहीं हुआ और कई मामलों में उनका दुरुपयोग हुआ। इस मौके पर अमरीक सिंह, सुमित बंसल, अंकित ढुल, राजबीर भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement