Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खेल नर्सरी में खिलाड़ी की मौत पर लापरवाही की होगी जांच : गौरव गौतम

रोहतक स्थित खेल नर्सरी में एक खिलाड़ी की हुई मृत्यु को खेल विभाग और परिवार दोनों के लिए बड़ी क्षति बताते हुए खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानूनी-विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मामले में जिसकी भी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव में अपना संबोधन देते खेल मंत्री गौरव गौतम। -हप्र
Advertisement

रोहतक स्थित खेल नर्सरी में एक खिलाड़ी की हुई मृत्यु को खेल विभाग और परिवार दोनों के लिए बड़ी क्षति बताते हुए खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानूनी-विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। वे बुधवार को सेक्टर-10 खेल स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पूरी तरह गंभीर है।

गौरव गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सांसद खेल महोत्सव जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म दिया जा रहा है। इससे गांव, शहर और मोहल्लों में खेल संस्कृति मजबूत हो रही है और प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगे आकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में खेलों के क्षेत्र में हरियाणा की पहचान अलग है। मात्र 2 प्रतिशत आबादी वाले हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आधे से ज्यादा मेडल जीतते हैं।

Advertisement

राज्यमंत्री ने महोत्सव में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में ओलंपिक, एशियन गेम्स और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा जताई। कार्यक्रम के लिए उन्होंने 2 लाख रुपये की घोषणा भी की और सेक्टर-10 स्टेडियम में आवश्यक खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

Advertisement

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने की, जबकि पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल और मनदीप राणा विशेष अतिथि रहे। मंच से असीम गोयल द्वारा खिलाड़ियों से जुड़ी कई मांगें रखी गईं, जिन्हें पूरा करने का भरोसा गौतम ने दिया। अंत में विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने मुख्यातिथि व राज्यसभा सदस्य को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

Advertisement
×