तेज रफ़्तार ऑटो चालक की लापरवाही, साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत
चंडीगढ़ से लौट रहा था परिवार
अजीनत फातिमा के पिता गुलाम हैदर ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं लेकिन कुछ समय से वह गांव झामपुर में रह रहे हैं। पेशे से वह कढ़ाई हैंड वर्क का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में उनकी बहन ने उन्हें परिवार सहित दावत पर बुलाया था। वह अपनी पत्नी नीलू बेगम और उनकी साढ़े 3 साल की इकलौती बेटी के साथ बहन के घर गए थे। दावत के बाद वह रात को चंडीगढ़ से अपने घर झामपुर लौट रहे थे। उन्होंने घर आने के लिए ऑटो लिया था।
शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे जब वह झामपुर के पास पहुंचे तो ऑटो पलट गया पिता गुलाम हैदर ने बताया कि ऑटो चालक ने शराब पी रखी थी और वह ऑटो बहुत तेज चल रहा था। इस हादसे में उसकी बेटी बुरी तरह से घायल होगी जबकि उन्हें भी चोटें लगी। वह तुरंत बेटी को लेकर फेज-6 सिविलअस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी बेटी को मृतक घोषित कर दिया।
वहीं ऑटो चालक को काबू कर पुलिस के हवाले किया। परिवार ने मृतक लड़की के शव का पोस्टमार्टम करने उपरांत उसका संस्कार कर दिया है। ऑटो चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।