बायोमीट्रिक कर्मियों की लापरवाही, नीट परीक्षा नहीं दे पाई छात्रा
विनोद लाहोट/निस
समालखा, 4 मई
राष्ट्रीय परीक्षण एंजेसी द्वारा संचालित नीट की परीक्षा रविवार को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई। यहा भापरा रोड स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कुल 312 अभ्यर्थियों में से 300 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। कुल 12 अभ्यार्थी गैरहाजिर रहे।
नीट परीक्षा के दौरान समालखा में पीएम श्री राजकीय स्कूल के परीक्षा केंद्र पर गलती से पहुंची एक छात्रा बायोमीट्रिक पंचिंग कर्मियों की लापरवाही के कारण परीक्षा नहीं दे पाई। परीक्षा शुरू होने के बाद केंद्र से बाहर निकाली संजना पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बिहोली पर पहुंच कर अधिकारियों से लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा तक गुहार लगाई रही, लेकिन वह परीक्षा देने से वंचित रह गई।
पानीपत के आजाद नगर निवासी अनिल कुमार की पुत्री संजना नीट की परीक्षा देने समालखा पहुंची थी। दरअसल, उसका सेंटर पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बिहोली में था लेकिन वह गलती से बिहोली रोड स्थित पीएम श्री राजकीय स्कूल भापरा में पहुंच गई। अभ्यार्थी संजना के मुताबिक वह केंद्र पर करीब 1 बजे पहुंची, गेट पर पुलिस कर्मियों की जांच से गुजरने के बाद वह परीक्षा केंद्र में गई। रोल नंबर की लिस्ट परीक्षा केंद्र के गेट के बजाय अंदर लगाई हुई थी, जिस कारण वह देख नहीं पाई। उसने बताया कि बायोमीट्रिक पंचिंग स्लो होने से उसके समेत कई अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक नहीं लग पाई जिस कारण उससे मैनुअल फार्म भरवाया गया और एडमिट कार्ड देकर उसे अंदर भेज दिया। जब 2 बजे केंद्र में जाने लगी तो गेट पर बैठी कर्मचारी ने उसके फार्म की जांच की और कहा कि वह गलत सेंटर पर आ गई है और उसे बाहर निकाल दिया। वह 6 किलोमीटर आगे बिहोली स्थित पीएम श्री विद्यालय पर पहुंची लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया। पीएम श्री राजकीय स्कूल की प्रिंसिपल दुर्गा देवी ने कहा कि छात्रा की गलती है, वह गलत सेंटर पर पहुंची थी।