जनता के कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं
जगाधरी, 2 अप्रैल (हप्र)
नगर निगम की मेयर सुमन बहनमी ने बुधवार को जगाधरी नगर निगम कार्यालय पहुंच कर यहां लोगों की समस्याएं सुनी। यहां उन्होंने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। सुमन बहमनी ने साफ किया कि जनता संबंधित कार्यों में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में सफाई, अभियंता, संपत्ति कर, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन, भूमि , किराया, डेयरी-डिस्पेच, नागरिक सुविधा शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति की समस्या को ध्यान से सुने। जो भी कार्य है, उसे समय पर कराए। ड्यूटी के दौरान कोई भी कर्मचारी व अधिकारी अपनी सीट से गायब न हो। यदि किसी अधिकारी व कर्मचारी को जरूरी कार्य से फील्ड या अन्य कार्यालय में जाना है तो वह मूवमेंट रजिस्टर में समय के साथ अपनी मूवमेंट भरकर जाए। मेयर ने इस अवसर पर सभी से सहयोग की अपेक्षा की।
इनकी रही मौजूदगी
पार्षद रीना रस्तोगी, पार्षद अरुण गुप्ता, पार्षद भानू प्रताप राणा, निगम कार्यालय अधीक्षक एवं जेडटीओ प्रदीप कुमार, निगम अभियंता मुनेश्वर भारद्वाज, सहायक रघुबीर सिंह, सीएसआई हरजीत सिंह, एसआई अमित कांबोज, प्रदीप दहिया, सचिन कांबोज, नरेंद्र, देवास मौजूद रहे।