सेक्टर 2-4 में पार्किंग निर्माण में लापरवाही, महापौर ने दिए 10 प्रतिशत पेनल्टी के निर्देश
एस अग्निहोत्री/ हप्र / पंचकूला 21 जून : पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 2 और 4 में पार्किंग निर्माण में लापरवाही के आरोप पर कार्रवाई की है। सरकारी कार्यालय की पार्किंग की रोड रिकारपेंटिंग के निर्माण के कार्य पर नाराजगी व्यक्त की है। कुलभूषण गोयल ने शनिवार को सेक्टर 2 और 4 में पार्किंग रिकारपेटिंग का निरीक्षण किया तो पाया कि एनएच कंस्ट्रक्शन द्वारा थिकनेस काफी कम डाली गई है। महापौर ने संबंधित अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि ठेकेदार पर 10 प्रतिशत पेनल्टी लगाई जाए।
पार्किंग निर्माण में लापरवाही के आरोप में लगाई पैनल्टी
इसी तरह उन्होंने सेक्टर 12ए में ईपीडीएम ट्रैक्स और उसमें बिजली का कार्य करने वाले ठेकेदार पर भी 10 प्रतिशत पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पाया कि काफी घटिया क्वालिटी का कार्य संबंधित ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था। लाइट्स के पोल तो लगा दिए गए, लेकिन उसमें उपकरण नहीं लगाए गए थे।
रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का भी दौरा किया
महापौर ने सेक्टर 15 में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का भी निरीक्षण किया। वार्ड पार्षद जय कौशिक ने बताया कि जहां तीन हरवेस्टिंग सिस्टम लगाए गए हैं, वहां पर वर्षा के दिनों में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती थी, जिस कारण लोगों के घरों में भी पानी जमा हो जाता था, इसलिए बरसाती पानी की सही ढंग से निकासी हो जाए, इसलिए यहां तीन हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए गए हैं। महापौर में एक सप्ताह में इनका कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। महापौर ने तीनों हार्वेस्टिंग सिस्टम का आपस में कनेक्ट जल्द करने के निर्देश दिए।
सेक्टर 10 का भी दौरा किया पार्किंग निर्माण में लापरवाही पाई
महापौर ने सेक्टर 10 के सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण भी किया। इस निरीक्षण में उन्होंने पाया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा किया गया कार्य अच्छी क्वालिटी का नहीं किया गया है, इसलिए उन्होंने दोबारा कुछ खामियां जो पाई गई उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए। बिजली का काम, फिनिशिंग सहित लिफ्ट इत्यादि का कार्य होना बाकी है। उनके साथ वार्ड पार्षद सोनिया सूद और भाजपा नेता उमेश सूद भी थे। उमेश सूद ने महापौर से आग्रह किया कि वह कुछ समय बाद दोबारा इसका निरीक्षण करने आएं, ताकि कार्य जल्दी से जल्दी पूरा हो सके। इस अवसर पर भाजपा नेता सुखबीर पुनिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।