राहुल गांधी पर नकारात्मकता हावी : विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाईड्रोजन बम की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे पहले नेता हैं जो अपने ही देश पर हाइड्रोजन बम छोड़ने जैसी बातें कर रहे हैं। यह बेहद गैर-जिम्मेदाराना और देशहित के खिलाफ है। आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए विज ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने और अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है, लेकिन जिस नकारात्मक शब्दावली का वे प्रयोग कर रहे हैं, वह बिल्कुल उचित नहीं है। देश के संदर्भ में ‘हाइड्रोजन बम’ और ‘एटम बम’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल जनता के मन में भय और भ्रम पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का कर्तव्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना है, लेकिन ऐसी बयानबाज़ी देशहित में नहीं है। विज ने कहा कि राहुल गांधी पर नकारात्मकता इतनी हावी हो चुकी है कि अब उनकी शब्दावली भी नकारात्मक हो गई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सबूत पेश करने चाहिये न कि ऐसी शब्दावली का इस्तेमाल।