स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में नीलाक्षी प्रथम
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के लीगल लिटरेसी सेल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मकता, अभिव्यक्ति तथा कानूनी साक्षरता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। प्रतियोगिताओं में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, डिक्लेमेशन, पोएट्री रेसिटेशन तथा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन शामिल रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निरंजना नागरा ने प्रथम, रिया ने द्वितीय तथा कीर्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में नीलाक्षी प्रथम, तन्नवी द्वितीय तथा दीपाली तृतीय स्थान पर रहीं। डेक्लामेशन प्रतियोगिता में गुर्नूर कौर ने प्रथम, गीतिका ने द्वितीय, ईशा चनाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं प्राची शर्मा और हर्षिता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पोएट्री रेसिटेशन में तनिषा कुमार प्रथम, हर्षिता द्वितीय, नीलाक्षी तृतीय और जकिया नाज़ को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में रुचिका मेहता प्रथम, सृष्टि द्वितीय, हर्षिता तृतीय और हर्षिका यादव को सांत्वना पुरस्कार मिला। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. रमनीत कौर, डॉ. वंदना सिंह एवं डॉ. अंजु मित्तल शामिल रहीं। कॉलेज की निदेशक डॉ. वरिंदर गांधी एवं प्राचार्या डॉ. सुखविन्दर कौर ने सभी विजेता छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. दिलशाद कौर, मोनिका चोपड़ा,