Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पानीपत मंडी में करीब एक लाख गेहूं के कट्टे उठान के इंतजार में

पानीपत, 10 अप्रैल(हप्र) पानीपत अनाज मंडी में पिछले कई दिनों से रोजाना करीब 15 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हो रही है और मंडी में तीन दिन हरियाणा वेयरहाउस व तीन दिन हैफेड द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत अनाज मंडी में उठान के अभाव में पड़े गेहूं के बैग। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 10 अप्रैल(हप्र)

पानीपत अनाज मंडी में पिछले कई दिनों से रोजाना करीब 15 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हो रही है और मंडी में तीन दिन हरियाणा वेयरहाउस व तीन दिन हैफेड द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। गेहूं की खरीद को लेकर किसानों को कोई दिक्कत नहीं है] लेकिन अनाज मंडी में गेहूं की लिफ्टिंग अब आढ़तियों व किसानों के लिये परेशानी बन सकती है।

Advertisement

पानीपत मंडी में बृहस्पतिवार को करीब एक लाख गेहूं के बैग पड़े हुए थे और बृहस्पतिवार को भी करीब 15 हजार क्विंटल गेहूं की देर शाम तक खरीद होने का अनुमान है। इस 15 हजार क्विंटल खरीद से मंडी में गेहूं के बैगों की संख्या 30 हजार और बढ़ जाएगी। मंडी में गेहूं के उठान को लेकर अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दिनेश भौक्कर की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को आढ़तियों की मीटिंग हुई। दिनेश भौक्कर ने बताया कि पानीपत मंडी से ठेकेदार ने दो दिन पहले ही लिफ्टिंग शुरू की है और पानीपत अनाज मंडी से लिफ्टिंग के बाद गेहूं के बैगों को एफसीआई द्वारा गांव पसीना कलां व पसीना खुर्द स्थित गोदामों में रखा जाएगा। पानीपत मंडी से गेहूं का उठान करने के बाद गाड़ी का वेयरहाउस के गोदाम पर कांटा करवाया जाता है और उसके बाद एफसीआई द्वारा अपने गोदाम पर गाडी का कांटा करवाया जाता है। उसके बाद ही गेहूं के बैगों से भरी गाड़ी को गोदाम में खाली किया जाता है, लेकिन एफसीआई के गोदाम के कांटे में कुछ दिक्कत थी और बृहस्पतिवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे कांटा ठीक हुआ है। उसके बाद ही अब गेहूं के बैगों से भरी गाड़ियों को गोदाम में खाली करना शुरू किया गया है। प्रधान दिनेश ने बताया कि ठेकेदार ने दो दिनों में पानीपत मंडी से गेहूं की 20-25 गाड़ियों को लोड करवाया गया है, पर गेहूं से भरी गाडियां एफसीआई के गोदाम में समय पर खाली होना जरूरी है। वहीं, दिनेश भौक्कर व अन्य आढ़तियों ने सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि पानीपत मंडी से गेहूं के उठान में बहुत ज्यादा तेजी लानी होगी नहीं तो रोजाना गेहूं की आवक बढती जा रही है और मंडी में किसानों के लिये गेहूं डालने की जगह भी नहीं बचेगी।

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार व शुक्रवार को बारिश का मौसम बताया गया है और बारिश हुई तो पानीपत मंडी में करीब एक लाख गेहूं के बैग भीग जाएंगे।

क्या कहती हैं पानीपत मार्केट कमेटी सचिव

इस बारे में मार्केट कमेटी की सचिव आशा रानी ने बताया कि गेहूं की खरीद को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं है और मंडी में रोजाना करीब 15 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हो रही है। गेहूं की खरीद को लेकर किसानों को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आने देंगे।

Advertisement
×