एनडीआरएफ ने लगाया जागरूकता सेमिनार
जगाधरी क्षेत्र के ग्राम मामली में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम द्वारा समुदाय जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। इसका नेतृत्व इंस्पेक्टर रेख सिंह मीणा ने किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को आग, भूकंप, बाढ़ और सड़क दुर्घटनाओं जैसी आपदाओं से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। टीम ने आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, भूकंप के दौरान ड्रॉप–कवर–होल्ड तकनीक, बाढ़ से सुरक्षा उपाय, ऊंचे स्थानों की पहचान और सड़क दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार व 112 जैसे आपात नंबरों के उपयोग पर विशेष प्रशिक्षण दिया।
सेमिनार में मनीष कुमार और दीपक बंसल ने भी सक्रिय रूप से भाग लेते हुए एनडीआरएफ टीम से विस्तृत ट्रेनिंग ली। टीम ने मॉक ड्रिल के माध्यम से ग्रामीणों को वास्तविक समय में बचाव तकनीकें भी दिखाईं, जिससे लोगों में आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ी। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि सतपाल सिंह, हल्का पटवारी राजीव हुसैन, काला राम , बलजीत सिंह, रविंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, करण सिंह, शंभू राम, धर्मवीर, सोहन लाल नंबरदार, सुखवीर, जोगिंदर चौकीदार आदि मौजूद रहे।
