बिहार में एनडीए को मिलेगा प्रचंड बहुमत, इंडिया गठबंधन की होगी हार : टेकराम कंडेला
जींद में हरियाणा सहकारी श्रम व निर्माण प्रसंघ के पूर्व चेयरमैन ,बीजेपी के वरिष्ठ नेता टेकराम कंडेला ने कहा कि इंडिया गठबंधन मौका परस्त लोगों का टोला है, जो लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव, पूरे देश में माल चाटने के...
जींद में हरियाणा सहकारी श्रम व निर्माण प्रसंघ के पूर्व चेयरमैन ,बीजेपी के वरिष्ठ नेता टेकराम कंडेला ने कहा कि इंडिया गठबंधन मौका परस्त लोगों का टोला है, जो लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव, पूरे देश में माल चाटने के लिए इकट्ठे हो जाते हैं। जब लोग इनको हरा देते हैं, फिर अपने-अपने राज्यों में वोट चोरी का आरोप लगाते हैं और संविधान के नाम पर लोगों को गुमराह करते हैं।
बृहस्पतिवार को जारी बयान में कंडेला ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता नेपाल जैसे देश का हवाला देकर इंडिया में भी अशांति फैलाना चाहते हैं, लेकिन आज देश का जागरूक युवा युवा इनकी बातों में आने वाले नहीं है। बिहार चुनाव पर टेकराम कंडेला ने कहा कि बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी । बीजेपी का एक छोटा सा कार्यकर्ता पीएम जैसे बड़े से बड़े पद पर भी जा सकता है।
यह केवल भाजपा में ही संभव है, कांग्रेस जैसी परिवारवादी पार्टी में नहीं। कंडेला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद व भ्रष्टाचार से घिरी हुई है। अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। टेकराम कंडेला ने सीएम नायब सैनी पर बोलते हुए कहा कि सीएम सैनी किसान, मजदूर व गरीब के हितों की रक्षा के लिए और पूरी ईमानदारी से हरियाणा के विकास के लिए काम कर रहे हैं। नायब सैनी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से विपक्षी दलों की नींद हराम हो चुकी है।
वोट चोरी, संविधान पर देश को गुमराह कर रहे राहुल गांधी : टेकराम कंडेला