मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार : रामकुमार कश्यप

विधायक ने सुनीं समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश
इन्द्री स्थित सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में सोमवार को लोगों की समस्याएं सुनते विधायक रामकुमार कश्यप। -निस
Advertisement

विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने सोमवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण करना उनका परम कर्तव्य है। वे हर सोमवार लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास करते हैं।

विधायक रामकुमार कश्यप ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा द्वारा चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में किये गये वादों को सरकार द्वारा पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। बिहार चुनावों के बारे में पूछे प्रश्न पर विधायक ने दावा किया कि बिहार चुनावों में एनडीए की सरकार बनेगी। कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल में देश की तस्वीर बदली है। आज भारत का नाम विदेशों में भी बड़े गर्व के साथ लिया जाता है।

Advertisement

रामकुमार कश्यप ने कहा कि वे प्रत्येक सोमवार को जनसुनवाई कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं, ताकि आम जनता से सीधे संपर्क में रह सकें। इससे लोगों का सरकार के प्रति विश्वास लगातार बढ़ रहा है। जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान उन्हें कई समस्याएं बताई गईं।

कार्यक्रम के दौरान गांव लबकरी के ग्रामीणों ने गांव की बीपीएल कॉलोनी में स्ट्रीट लाईट व पंाचाल धर्मशाला के निर्माण बारे, बीड़ माजरी के लखन कश्यप ने गांव के शमशान घाट के जीर्णोद्घार बारे, शाहपुर निवासी रोहित ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत आर्थिक सहायता बारे विधायक से अनुरोध किया। इस अवसर पर मार्किट कमेटी चेयरमैन महिन्द्र पंजोखरा, मंडल अध्यक्ष विजय कश्यप, सुमित महामंत्री, बालक राम, रमन सैनी, राजिन्द्र मिड्ढा, सेठपाल वर्मा, सुभाष खेड़ा व लक्की आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments