अम्बाला छावनी में 17 करोड़ रुपये से 18 महीने में बनेगी एनसीडीसी शाखा
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की निर्माणाधीन शाखा को अगले 18 महीनों में तैयार किया जाएगा। विज ने बताया कि इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा द्वारा एक पत्र उन्हें भेजा गया है। पत्र के माध्यम से बताया गया कि एनसीडीसी के निर्माण को पूरा करने के लिए संबंधित केन्द्रीय एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी को निर्देश दे दिए गए हैं कि इस शाखा का निर्माण 18 महीनों में पूरा कर दिया जाए। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि सीपीडब्ल्यूडी को गत दिनों 1.39 करोड़ रूपए की पहली किस्त जारी की जा चुकी है। गौरतलब है कि लगभग 17 करोड़ रुपए से अम्बाला छावनी में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की शाखा को बनाया जा रहा है।
विज ने बताया कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के नग्गल में बनाए जा रहे राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र में जहां विभिन्न रोगों से संबंधित टेस्ट की सुविधा होगी, वहीं बीमारी से संबंधित अनुसंधान का कार्य भी किया जाएगा और अनुसंधान होने से देश-प्रदेश सहित व विश्व के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि इस शाखा को लगभग 4 एकड़ से अधिक भूमि पर स्थापित किया जा रहा है, ताकि टेस्ट के साथ-साथ विभिन्न रोगों पर अनुसंधान भी हो सके। इस शाखा के खुलने से हरियाणा समेत आसपास के 7 राज्यों के विभिन्न रोगों से संबंधित टेस्ट इस शाखा में किए जा सकेंगें। एनसीडीसी शाखा के अम्बाला छावनी में खुलने से प्रदेश सहित दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू, पंजाब, राजस्थान इत्यादि के लोगों को विभिन्न बीमारियों से संबंधित टेस्ट करवाने में सुविधा मिलेगी। विज ने बताया कि एनसीडीसी शाखा के निर्माण के लिए पहले फेज का कार्य आरंभ हो चुका है। एनसीडीसी के प्रावधानों के तहत लैब बनाई जाएगी और सीपीडब्ल्यूडी इस पर कार्य कर रही है। उल्लेखनीय है कि अम्बाला छावनी में एनसीडीसी का निर्माण इसलिए हुआ क्योंकि अंबाला हवाई, रेलवे जंक्शन और रोड नेटवर्क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। अम्बाला छावनी में अटल कैंसर देखभाल केंद्र, सिविल अस्पताल अंबाला छावनी और तीन मेडिकल कॉलेज इसके नजदीक है, जहां से नियमित नमूने लिए जा सकते हैं।
भवन में यह सुविधाएं मिलेंगी
* ग्राउंड फ्लोर - रिसेप्शन, वेटिंग एरिया रूम, लॉबी, काॅन्फ्रेंस हॉल, एडमिन ऑफिस, सिक्योरिटी रूम, आईटी वीडियो रूम, हेड ऑफ एनसीडीसी रूम एवं अन्य प्रशासनिक कार्यालय होंगे।
* फर्स्ट फ्लोर - सैंपल कलेक्शन एवं यूटीलिटी रूम, वेटिंग रूम, लॉबी के अलावा, क्लाइमेट चेंज रूम, ईओसी रूम, ट्रेनिंग रूम, आईडीएसपी, ईपीडीमिलॉजी स्टाफ रूम, पैंट्री एवं अन्य रूम होंगे।
* सेकेंड फ्लोर - इस फ्लोर में लैब व अन्य उपकरण लगाए जाएंगे जिनमें क्लाईमेट चेंज रूम, माक्रो लैब बैक्टीरयोलॉजी, एएमआर लैब, लैब टीचिंग एंड डेमो रूम, एएमआर ऑफिसर रूम, वीरोलॉजी, लौबी एवं अन्य रूम होंगे।
* थर्ड फ्लोर - नॉन बीएसएल लैब एरिया, बीएसएल-2 लैब एरिया, स्टाफ कॉमन रूम, ओपन टैरेस, पैंट्री एवं अन्य रूम होंगे तथा पूरी बिल्डिंग में दो लिफ्टों का प्रावधान भी हैं।