नई राह संस्था ने दो हजार पेड़ लगाने का लिया संकल्प
डॉ. राज रमन व डॉ. हेमा रमन ने अपनी संस्था ‘नई राह’ और भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से 2000 पेड़ लगाने का संकल्प लिया। इस अभियान की शुरुआत शुक्रवार को मित्तल मेगा मॉल के पास डिवाइडर की साइड में ट्री गार्ड के साथ पौधे लगाकर की गई।
पिछले वर्ष इस टीम ने मलिक पेट्रोल पंप से लेकर ग्रीन पार्क के सामने तक डिवाइडर की लेफ्ट साइड पर पौधारोपण किया था। इस वर्ष उसी मार्ग की राइट साइड को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है।
डॉ. हेमा रमन ने कहा कि सामाजिक कार्यों में सहयोग देने से समाज को नई दिशा मिलती है। स्टेट बैंक ने हमें इस कार्य के लिए चुना। डॉ. राज रमन ने सभी से पर्यावरण संरक्षण का आह्वान करते हुए कहा यदि हर व्यक्ति एक-एक पेड़ लगाए, तो पानीपत को हरा-भरा बनने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से संजीव कुमार (क्षेत्रीय प्रबंधक), तनवीर (मानव संसाधन प्रबंधक), सहायक प्रबंधक सुमित, महेंद्र, रविंदर व गोलू विशेष रूप से उपस्थित रहे।