नई राह संस्था ने औषधीय वाटिका नैनो जंगल 27 का किया निर्माण
ग्रीन मिशन के तहत नई राह संस्था ने औषधीय वाटिका नैनो जंगल 27 का निर्माण किया। ज्वाॅइंट कमिश्नर मनी त्यागी ने वाटिका का शुभारंभ किया। विशेष अतिथि पार्षद अनिल मदान और डीईओ राकेश बूरा ने मौके का निरीक्षण कर विद्यार्थियों को इस पहल के महत्व से अवगत कराया। गोपाल ने कहा कि अगर हम अतिक्रमण हटाते हैं तो प्रदूषण हटाने के लिए पौधे भी लगाना हमारी जिम्मेदारी है। डाॅ. हेमा रमन ने कहा कि हमारी आयुर्वेदिक दवाइयां पौधों से ही बनती हैं। प्रत्येक पौधा सैकड़ों बीमारियों के उपचार में अद्वितीय है। पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी दीपक सलूजा ने कहा कि शहर का हर नागरिक यदि एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करे तो हमारा पानीपत हरियाली और स्वास्थ्य का गढ़ बन सकता है। इस पहल को सफल बनाने में विधायक प्रमोद विज प्रिंसिपल प्रतिमा शर्मा, वाइस प्रिंसिपल राममेहर ने सहयोग दिया और भविष्य में इसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली। ग्रीन मिशन के संयोजक संदीप जिंदल ने विभिन्न संस्थाओं को जोड़कर पौधारोपण में सक्रिय योगदान सुनिश्चित किया।