नवजीत सिंह ढांडा एजेंटों के शिकार युवाओं की करेंगे कानूनी मदद
जिला यमुनानगर में जन्मे नवजीत सिंह ढांडा ने युनाइटेड किंगडम में अपनी लाॅ फर्म की स्थापना कर उन युवाओं की कानूनी मदद करने का फैसला किया है, जो धोखेबाज एजेंटों का शिकार हो कर जेलों में बंद होते हैं।
नवजीत सिंह ढांडा ने बताया के उनके मन में अपने लोगों की सेवा की भावना है, जिसे उन्होंने अपने दादा स्व. चौ धर्मपाल एवं पिता हरियाणा कांग्रेस के महासचिव व रादौर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुरेश कुमार ढांडा से ग्रहण किया है। उन्होंने कहा कि अकसर यह देखने को मिलता है कि कई लोग धोखेबाज एजेंटों का शिकार बनते हैं, जिसके परिणामस्वरूप वे अपने आवेदनों में असफल व ग़ैरक़ानूनी रूप से रहने को मजबूर होते हैं।
उन्होंने कहा कि यह फर्म अपील, शरण आवेदन, एडमिनिस्ट्रेटिव रिव्यू, डिटेंशन डिफेंस और जमानत मामलों में विशेषज्ञ क़ानूनी सहायता सेवा के रूप में प्रदान करेगी।
हरियाणा कांग्रेस के महासचिव सुरेश कुमार ढांडा का कहना है कि उन्हें व सर्व समाज को बेटे नवजीत पर गर्व है और उन्हें खुशी है कि वह अपनी वकालत की कलम विदेश में प्रदेश और देश के युवाओं के हित के लिए चला रहा है।