‘नवीन अवसर’ कार्यक्रम : एमएसएमई लोन ऑफिसर बैच के लिए प्लेसमेंट
सांसद नवीन जिन्दल युवा शक्ति को सशक्त बनाने और उन्हें सार्थक अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध हैं। इसके लिए नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम नवीन अवसर के अंतर्गत कुरुक्षेत्र इंटरनेशनल स्किल सेंटर में एमएसएमई लोन ऑफिसर बैच के लिए...
कुरुक्षेत्र में नवीन जिन्दल फाउंडेशन के 'नवीन अवसर' कार्यक्रम में जारी एमएसएमई लोन ऑफिसर बैच प्लेसमेंट ड्राइव। -हप्र
Advertisement
सांसद नवीन जिन्दल युवा शक्ति को सशक्त बनाने और उन्हें सार्थक अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध हैं। इसके लिए नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम नवीन अवसर के अंतर्गत कुरुक्षेत्र इंटरनेशनल स्किल सेंटर में एमएसएमई लोन ऑफिसर बैच के लिए एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यह विशेष एमएसएमई लोन ऑफिसर प्रोग्राम जेनरेशन इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित है, जो कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट और प्रभावशाली पहलों के लिए विख्यात है। नवीन जिन्दल फाउंडेशन ने अपने ‘नवीन अवसर’ उपक्रम के अंतर्गत इस कार्यक्रम को कुरुक्षेत्र इंटरनेशनल स्किल सेंटर में आरंभ किया है, जिससे क्षेत्र के युवाओं के लिए नए मार्ग प्रशस्त हुए हैं।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में 15 प्रतिभाशाली युवाओं का चयन एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा किया गया है, जो कि एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की सहायक कंपनी है। चयनित उम्मीदवारों को अक्तूबर माह में औपचारिक रूप से उनके नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।
Advertisement
कुरुक्षेत्र, 16 सितम्बर कैप्शन: कुरुक्षेत्र में नवीन जिन्दल फाउंडेशन के 'नवीन अवसर' कार्यक्रम में जारी एमएसएमई लोन ऑफिसर बैच प्लेसमेंट ड्राइव। -हप्र
Advertisement