Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कालेश्वर महादेव मठ में नवग्रह मंदिर बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त

जगाधरी-पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर यमुना नदी किनारे स्थित प्राचीन श्री कालेश्वर महादेव मठ के नवग्रह मंदिर पर सुबह भारी बरसात के दौरान आसमानी बिजली गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है। मंदिर का मलबा जोरदार धमाके के साथ 50...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
छछरौली में बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ नवग्रह मंदिर का गुंबद। -निस
Advertisement

जगाधरी-पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर यमुना नदी किनारे स्थित प्राचीन श्री कालेश्वर महादेव मठ के नवग्रह मंदिर पर सुबह भारी बरसात के दौरान आसमानी बिजली गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है। मंदिर का मलबा जोरदार धमाके के साथ 50 मीटर दूर तक बिखर गया है। मंदिर के मेन गेट व मूर्तियों के सामने लगे शीशे टूट कर बिखर गए हैं। घटना के बाद नवग्रह मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। कलेसर में यमुना नदी किनारे भगवान शिव पार्वती के प्राचीन श्री कालेश्वर महादेव मठ में सुबह के समय जोरदार धमाके के साथ आसमानी बिजली गिरी। बिजली गिरने के कारण डेढ़ सौ फीट ऊंचे नवग्रह मंदिर का गुंबद दो फाड़ हो गया। जोरदार हुए धमाके के साथ गुंबद का मलबा दूर-दूर तक बिखर गया है। मंदिर के मुख्य द्वार का कांच, मूर्तियों के सामने लगे शीशे टूट कर बिखर गए हैं। गुंबद का ढांचा इतना कमजोर हो चुका है कि वह किसी भी समय ढह सकता है। सुरक्षा के चलते बैरिकेडिंग कर मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है।

मंदिर के महंत स्वामी शांतानंद ने बताया कि वह सुबह 4:30 बजे पूजा अर्चना व आरती कर मंदिर की परिक्रमा कर रहे थे जैसे ही वह अपने कमरे तक पहुंचे तुरंत जोरदार धमाका हुआ। घटना के बाद मंदिर कमेटी के सदस्य पूर्व सरपंच रविंद्र कुमार, सतीश कुमार, प्रदीप कलेसर, रिंकू, अशोक कुमार, जोगिंदर सिंह, रामशरण आदि ने घटनास्थल पहुंचकर मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया। मंदिर के महंत स्वामी शांता नंद व मुख्य पुजारी सुरेंद्र गैरोला ने बताया कि मंदिर में लगे 14 सीसीटीवी कैमरे व अन्य बिजली उपकरण जलकर नष्ट हो गए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार का दिन होने के कारण कई श्रद्धालु नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे हुए थे, लेकिन बड़ी घटना होने से टल गई।

Advertisement

Advertisement
×